जोगबनी/सिटी हलचल न्यूज
अररिया : नेपाल सरकार ने तीन दिन पहले लगाए गए सोशल मीडिया बैन को कड़ी आन्दोलन के बाद सरकार ने बैन को वापस ले लिया है| नेपाल के युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं| नेपाल सरकार ने आपात कैबिनेट बैठक के बाद संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने घोषणा की कि फेसबुक, एक्स और व्हाट्सएप समेत सभी साइट्स दोबारा चालू कर दी गई हैं| यह फैसला युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के बीच लिया गया है
जिनमें अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है| प्रदर्शन के दरम्यान प्रधानमंत्री आवास सहित कई मंत्री के आवास में युवाओ ने आग लगा दिया है| बताया जाता है की नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली नेपाल से भागने की योजना में है| इस प्रदर्शन की आग जोगबनी सीमा से सटे नेपाल भंसार के समीप मंगलवार को कई वाहनों को जला दिया है
एवं जमकर प्रदर्शन किया है| प्रदर्शनकारी में अधिकतर विधार्थी नजर आ रहे है| पुलिस के गोली से मारे गय लोगो की बदला लेने की नारा के साथ के. पी. ओली को गन्दी गन्दी गाली देने की शोर से पूरा माहोल गूंज उठा| जोगबनी सीमा पर एसएसबी एवं थाना पुलिस ने लोगो की सुरक्षा में सतर्क दिखे|
0 Comments