Top News

जेडीयू 25 से ज़्यादा सीट नहीं जीतेगी, नहीं तो लूंगा संन्यास : प्रशांत किशोर

पटना/सिटिहलचल न्यूज

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) की चुनावी स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 25 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी। प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अगर उनका यह अनुमान गलत साबित होता है और जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें जीत जाती है


तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उनके इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है और सियासी गलियारों में इसे चुनौतीपूर्ण बयान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और पारंपरिक दलों से ऊब चुकी है। किशोर का मानना है कि युवाओं और आम नागरिकों की भागीदारी से ही बिहार में वास्तविक परिवर्तन संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post