पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां जिले के दैनिक भास्कर अखबार रुपौली के स्थानीय पत्रकार प्रवीण कुमार की मां जानकी देवी ,उम्र 85 वर्ष , का निधन शनिवार को रुपौली प्रखंड क्षेत्र के बाँकी स्थित उनके आवास पर हो गया। वह पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थीं। वह अपने पीछे एक पुत्र,पांच पुत्री और पोता नाती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।स्व.जानकी देवी, के पति महेश्वर प्रसाद यादव सेवानिवृत्त शिक्षक की धर्म पत्नी थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई रविवार सुबह बाँकी में ही उनका दाह-संस्कार किया जाएगा
इनके निधन पर रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक कलाधर मंडल, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू मुकेश कुमार दिनकर,रुपौली रेफर अस्पताल के प्रभारी नीरज कुमार,मिथिलेश कुमार शिक्षक,नितेश कुमार शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष, संजय जयसवाल रुपौली भाजपा मंडल प्रखंड अध्यक्ष, अरुण यादव शिक्षक ,नीरू यादव शिक्षक ,अनुपम यादव, मंटू यादव सिंटू कुमार मोहम्मद रॉक्सी ठेकेदार ,पूर्व मुखिया शाहीद राजा ,लाल बहादुर सिंह , बृजेश यादव भगवानी यादव ,दिलीप यादव, मिथुन यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे


Post a Comment