Top News

डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, झिलमिल रोशनी में नाची भारतीय संस्कृति

मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम मुरलीगंज स्थित बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर संस्कृति और परंपरा की चमक से जगमगा उठा। दीपों, रंग-बिरंगी सजावट और झिलमिल रोशनी से सुसज्जित प्रांगण में आयोजित डांडिया नाइट ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, लायंस क्लब उड़ान के जोन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार, सचिव रोहन मिश्रा, प्राचार्य मौसम कुमारी और लायंस क्लब उड़ान अध्यक्ष सह निदेशक डॉ. मानव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं


बच्चों का मनमोहक प्रदर्शन

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक गुजराती परिधानों में मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। ढोल और गरबा की थाप पर अभिभावक, शिक्षक और छोटे बच्चे भी शामिल होकर देर रात तक थिरकते रहे।

प्राचार्य व मुख्य पार्षद ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय प्राचार्य डॉ. मानव सिंह तोमर ने कहा कि “ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी से जोड़ने का सुंदर माध्यम हैं। छात्रों का उत्साह और अनुशासन प्रशंसनीय है।”वहीं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि “बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने शहर में एक नई परंपरा की शुरुआत की है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दिया गया ध्यान सराहनीय है


देर रात तक गूँजता रहा उत्सव

डांडिया महोत्सव देर रात तक चलता रहा। इस दौरान अभिभावकों और स्थानीय लोगों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post