पटना /भास्कर नाथ मिश्र
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में कहा कि हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सियासी भूचाल मच गया है।एनडीए के घटक बीजेपी और जदयू के नेताओं ने इसे लेकर आरोप लगाया है कि महागठबंधन में सीएम फेस पर फूट का नतीजा है।अब राजद और कांग्रेस के नेता जबाव दे रहे हैं।मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आए तेजस्वी यादव ने खुले मंच से एक ऐसा बयान दिया कि बिहार की राजनीति में सियासी बवाल मच गया। तेजस्वी ने कहा कि सभी 243 सीटो पर राजद चुनाव लड़ेगा। इसपर बीजेपी के नेता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव दिन में ख्वाब देखना छोड़ दें
कितनी भी सीटों पर चुनाव लड़ लें लेकिन कोई फायदा नहीं होने वाला है। सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दम आपमें नहीं है। अपने साथी कांग्रेस पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं । तेजस्वी यादव खुद को सीएम फेस घोषित कर दिया। लेकिन बिहार की जनता को उनके चेहरे पर भरोसा नहीं है। उनके चेहरे पर चारा घोटा, अलकतरा घोटाला और लैंड फॉर जॉब घोटाले का दाग लगा हुआ है।जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा का कहना है कि यह तेजस्वी यादव का बड़बोलापन है। उनकी राजनीतिक विरासत में सिर्फ घपला घोटाला है। उनका बयान अहंकारी होने का सबूत है। उनके सभी घटक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे बयानों से क्या जताना चाहते है।राजद और कांग्रेस अपने नेता के बचाव में उतर गई।राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं
गठबंधन के सभी दल 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वे महागठबंधन के नेता हैं। उनके चेहरे पर जनता वोट करेगी और महागठबंधन ही सरकार बनाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने भी एजाज अहमद का समर्थन किया है। इंडिया गठबंधन एकजुट है। अब वोट एन चोर की सरकार नहीं चलेगी।दरअसल तेजस्वी के ताजा बयान को प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है। राजद उन्हें सीएम फेस घोषित कर चुकी है पर कांग्रेस की ओर से इस पर मुहर नहीं लगाई जा रही है। लेकिन तेजस्वी यादव इशारों में खुद को सीएम कैंडिडेट दिखाते रहते हैं।
Post a Comment