Top News

बिजली की तार गिरने से 27 गायों की हुई थी मौत।पूर्णियां सांसद ने किया 1लाख 35 हजार का निजी कोष से आर्थिक मदद।

 


आर्थिक सहायता करते पप्पू यादव 

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

शनिवार को मुसापुर गांव में बिजली की जर्जर तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 27 गायों की मौके पर ही मौत  हो गई। यह घटना ग्रामीणों के लिए भावनात्मक और आर्थिक दोनों दृष्टि से भारी रही। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को मुसापुर गांव के गाय पालकों के बीच पहुंचे जहां पीड़ित गाय पालकों को ₹1,35,000 कुल 27 गाय पालक के बीच आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी निजी कोष से सभी गाय पालकों के बीच उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने को लेकर मदद किया हूं। प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द और मदद अलग से मुआवजे राशि भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा


पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि बिजली विभाग को पहले ही कई बार तारों की जर्जर स्थिति के बारे में सूचित किया गया था लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।वही सांसद ने कहा की कोढ़ा के जेई किसी खास व्यक्ति के द्वारा पैरवी करा कर पुनः कोढ़ा आ गये है ।गरीब आदमी के लिए बिजली रावण बना हुआ है यहां के लिए संबंधित बिजली के अधिकारी रावण बना हुआ है ।हमें कोढ़ा में पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल पाई है जमीन उपलब्ध होते ही पावर ग्रिड का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।जेई  किसी का सम्मान नहीं करते विते समय में उनका स्थानांतरण कहीं और हो गया था लेकिन पुनः कोढ़ा आ गये है इस हादसे को लेकर यहां के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि के द्वारा पानी में पोल व अन्य बिजली तार को बदलने को लेकर शिकायतें की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया । उन्होंने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर साथ ही संबंधित अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई कराने की बात कही 

वहीं सभी , पशुपालकों 

 ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन से सांसद को अवगत कराया ।सांसद ने कहा की “यह एक दुखद घटना है। गाय पालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।वही मौके पर जिला अध्यक्ष अरूण सिंह,सांसद प्रतिनिधि कटिहार नैय्यर मसूद खान, सांसद प्रतिनिधि कोढ़ा भोला चौरसिया, कांग्रेस प्रत्याशी वकील दास, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार साह, इंद्रदेव सिंह, नंदलाल यादव, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नईम,ऐनुल हक,साबीर , स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सनोबर , महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुमारी व अन्य भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post