रुपौली प्रतिनिधि विकास कुमार झा
रुपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत अंतर्गत पिपरा में श्री श्री 108 प्रसन्ननाथ महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के सुभ अवसर पर दो दिवसीय भक्ति जागरण का आयोजन किया गया,
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अलामनगर विधानसभा से लोजपा के रहें प्रत्याशी चंदन सिंह मौजूद थे, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चंदन सिंह ,लक्ष्मीपुर गिरधर के पूर्व मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह, लक्ष्मीपुर गिरधर के पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
जिसके बाद भागलपुर से चलकर आए एस कुमार म्यूजिकल ग्रुप के संचालक एस कुमार ने मंच पर आकर एक से बढ़कर एक भक्ति गानों में दर्शकों को झुमा दिया। वही स्टार कलाकार चांदनी यादव ने दुख हारू महादेव करु कृपा हम द्वार अहां के आयल छी आदि गाने गाकर दर्शकों में भक्ति रस का समां बांध दी, तो वही ज्योति माही ने दर्शकों का मन इस गाने पर मोह लिया यो नारद गौरी ले कहने वर आनलो यो आदि गाने गाकर दर्शकों को भक्ति रसों में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के पूर्व मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह संतोष सिंह संजीव सिंह पिंकू सिंह सुभाष सिंह सौरव कुमार आदि कार्यक्रम के सफल संचालन में लगे रहे।