Top News

युवती को जबरदस्ती उठा ले जाने का प्रयास युवक के घर आखिर कैसे लगी आग

पूर्णिया से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट

पूर्णियां : जिले के सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 में एक नाबालिग लड़की को रात के अंधेरे में छेड़छाड़ करने और घर मे जबरदस्ती की नीयत से खींचकर ले जाने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में 2 पक्षो में मारपीट भी हुई है


पीड़िता की माँ ने बताया कि उसकी लड़की दुकान राशन लाने गई थी , तभी रात के अंधेरे में आकाश कुमार नाम का युवक उसकी पुत्री का मुँह दबाकर उठाकर कर अपने घर लेजाने लगा। इसी दौरान गाँव के ही कुछ युवक शिवरात्रि मेले से आ रहे थे, जो लड़की द्वारा हल्ला करने और शोरगुल होने की दिशा में चले गए। जहाँ युवक के साथ युवती को पाया। वही मामला आसपास के लोगों को पता चलने पर युवक के परिजन भीड़ से युवक को निकालकर ले गए


वही जब युवती के परिजन को इसकी खबर मिली तो सभी लड़के के घर आ धमके। इसी दौरान किसी ने युवक के घर के एक हिस्से में आग लगा दिया। आग लगाने का आरोप दोनो एकदूसरे पर लगा रहे है। ग्रामीणों का कहना है की गाँव के लोगो को फसाने के लिए खुद आग लगा दिया है। फिलहाल पुलिस दिए आवेदन पर जाँच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post