एलएलबी पार्ट 2 की विलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिले एमएसयू शिष्टमंडल

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पुर्णिया: विश्वविद्यालय में एल.एल.बी 2019- 22 सत्र में अध्ययनरत छात्रों का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जो जून 2021 में हो जानी थी वो अभी तक नही हुई है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। जिसको लेकर छात्रों ने वृहस्पतिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन, पुर्णिया के विवि अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति सह नोडल पदाधिकारी प्रो० अंजनी कु० मिश्रा से मुलाकात किया और जल्द से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की


आश्वासन दिया गया कि 1 हफ्ते के भीतर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।बता दें कि एल.एल.बी 2020 में नामांकन लिए हुए छात्रों का अभी तक पुर्णिया विश्वविद्यालय में पंजीकरण तक नही हुआ है। जिसको लेकर भी प्रभारी कुलपति ने जल्द से जल्द कारवाही करने का आश्वासन दिया


अगर 1 हफ्ते के भीतर कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई तो एम.एस.यू के सैंकड़ो सेनानी यूनिवर्सिटी में घोर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंग।शिष्टमंडल में छात्र मो० इश्तियाक आलम, रज़ा शमीम, शाहिद रेज़ा, रेहान अफसार, मीर मो० अफ़ज़ल, शानू प्रिया  समेत दर्जनों एम.एस.यू सेनानी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post