Top News

कमलेश श्री यदुनंदन डिग्री महाविद्यालय रामपुर मुरलीगंज में निकली रिक्तियां

 


मधेपुरा/मो.मजीद आलम

कमलेश श्री यदुनंदन डिग्री महाविद्यालय रामपुर मुरलीगंज मधेपुरा में विभिन्न पदों हेतु विज्ञापन निकला है। कॉलेज को बिहार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा से सबंधता प्राप्त है।इस संबंध में बिहार संस्थापक /सचिव-मदन कुमार यादव प्रभारी प्रधानाचार्य भानू,  कार्यालय कार्य वाहक प्रौ विजेन्द्र प्रसाद यादव, व्यखाता अर्थशास्त्र प्रवंन्ध समिति अध्यक्ष-श्री बैधनाथ पासवान ने बताया कि महाविद्यालय को कला विज्ञान, वाणिज्य संकाय के लिए सभी विषयों में व्याख्याता एवं तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की आवश्यकता है


व्याख्याता पद हेतु संबंधित विषयों में न्यूनतम 55 % प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए, जबकि लिपिक वर्ग के लिए इंटर एवं स्नातक तथा आदेश पाल पद के लिए मिडिल पास एवं मैट्रिक पास चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19/07/2022 है, जबकि साक्षात्कार तिथि 06/08/2022 को  10:30 बजे महाविद्यालय कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय आवेदक का मूल प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है, इसके लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क करें

Post a Comment

Previous Post Next Post