पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उद्देश्य साइकिल से बिहार यात्रा पर निकली अर्पणा सिन्हा का आज जदयू कार्यालय में दर्जनो जदयू नेताओ और समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया।साईकिल से अपर्णा का बिहार के 38 जिले में पूर्णिया 9 वां जिला है जिसका सफर तय करेगी। उन्होने ने बताया कि महिलाओ को स्वतंत्र और आत्मबल बनने की प्रथा ताकि वो स्वय निर्णय ले सके और साथ किसी पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबंध के अपने जीवन को संभाल सके
इतना ही नहीं उन्होने सरल शब्दो में कहा कि महिलाओ को अपने स्वयं या व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने का अधिकार हो। इसी उद्देश्य से मै आप सभी के आशीर्वाद से पिछ्ले महिने के 26 जून से बिहार के 38 जिले के सफर पर निकली हूँ
अपर्णा बिहार के नालंदा जिले बिहार शरीफ की रहने वाली है। साइकलिंग में अपर्णा कई मैडल हासिल कर चुकी है।पूर्णिया पहुँचने पर जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतों ने जदयू कार्यालय पूर्णिया में आर्थिक सहयोग व अंगवस्र देकर स्वागत किया। वही उपस्थित जदयू के दर्जनो वरिष्ठ नेताओ और कार्यकर्ताओ ने बुके और फूल माला देकर भव्य स्वागत किया ।



Post a Comment