कटिहार में भीषण सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत, 2 गंभीर

कटिहार/राजशेखर 

बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं, जिसमें पूर्णियां से कटिहार बारात जा रहे 8 बारातियों की मौत हो गई है। सभी मृतक पूर्णियां जिले के बी.कोठी थाना क्षेत्र के डिबरा बाजार निवासी बताये जा रहे हैं, वही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को ईलाज हेतु पूर्णियां भेजा गया हैं। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि पूर्णियां के डिबरा बाजार से बारात कुरसेला के कोशकी पुर जा रही थी। इसी दौरान टीकापट्टी औऱ चांदपुर के बीच सड़क पर ग्रामीणों ने मक्का रख दिया था। मक्का के ढेर पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी हवा में उछल गई, वही सामने खड़ी मक्का लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। वही टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के फरकच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोगों के गाड़ी में ही चिपक कर रह गए


वही दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी के पीछे अन्य बारात गाड़ी आ रही थी, जिसने गाड़ी को तोड़कर किसी तरह स्कॉर्पियो पर सवार 10 लोगो को बाहर निकाला और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया, जिसमें डॉक्टरों ने 8 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 लोगो को बेहतर इलाज हेतु पूर्णियां रेफर कर दिया। मृतकों की पहँचान टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार एवं सिको कुमार के रूप में की गई हैं। जबकि उदय कुमार और अभिषेक कुमार को रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर कुरसेला पुलिस को मिलते ही अस्पताल पहुँचकर जानकारी ली

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। घटना के बाद पूरा शादी का माहौल गम में बदल गया है। सभी बाराती कटिहार अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे हुए है, वही सिर्फ दूल्हे को शादी घर भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजन का अस्पताल पहुँचना शुरू हो गया हैं, पूरा माहौल गमनिन हो गया हैं। बता दे कि कोसी सीमाँचल के इस इलाके में मक्का का पैदावार बड़े पैमाने पर होती हैं। ग्रामीण अपने मक्का को सड़क पर ही सुखाते है, जिस वजह से हर साल इस तरह की घटना घटती है और दर्जनों लोगों की मौत भी होती हैं, मगर प्रशासन इस ओर कोई कदम नहीं उठाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post