मुरलीगंज में 150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एनएच 107 बाईपास रोड में काशीपुर के समीप पकड़ाया तस्कर

मुरलीगंज मधेपुरा मिथिलेश कुमार 

मुरलीगंज। मुरलीगंज पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। रविवार के शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 107 के बाईपास रोड पर काशीपुर के समीप दोनों युवक को स्मैक के साथ पकड़ा है। पकड़ाए युवक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के झील चौक वार्ड 13 निवासी गौरव कुमार तथा पुर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोराराही टपड़ा टोल निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। एसआई अजय कुमार ने बताया कि तकनीकी शाखा मधेपुरा से सूचना मिली थी कि कुछ युवक काशीपुर बाईपास रोड से अधिक मात्रा में स्मैक ले कर जाने वाला है


सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपने साथ अन्य पुलिस बल के साथ पहुंच कर बाईपास रोड में वाहन जांच करने लगा। वाहन चेकिंग के दौरान देखा कि दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर जानकीनगर की ओर से आ रहा है, तथा पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास कर रहा है। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके बाद जब पकड़ाए युवक गौरव कुमार का तलाशी लिया गया तो उसके पेंट के पॉकेट से एक पोटली स्मैक बरामद हुआ

जिसका डिजिटल तराजू पर वजन करने पर कुल 50 ग्राम पाया गया। तथा एक मोबाइल इसके साथ से बरामद किया गया। वहीं सौरभ कुमार के पेंट के पॉकेट से 100 ग्राम स्मैक पाया गया। तथा इसके पास से भी एक मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पासवान ने बताया कि बरामद स्मैक को जब्त कर दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post