नपं वार्ड 11 में अनंत स्थान के पास से भी अंचल प्रशासन ने खाली करवाया अतिक्रमण
मुरलीगंज मधेपुरा/ मिथिलेश कुमार
मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में दुर्गा स्थान चौक से लेकर रेलवे ढाला तक फैले अतिक्रमण को अंचल प्रशासन द्वारा हटवाया गया है। सोमवार को सीओ किसलय कुमार, राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप एवं पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंच कर दुकानदारों द्वारा किए गए सड़क के अतिक्रमण को हटाया गया। मालूम हो कि बिहारीगंज रोड में फल दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाया जाता था। जिससे प्रतिदिन लोगों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ता था। मुख्य सड़क किनारे स्थाई और अस्थाई फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था
सड़क पर अतिक्रमण रहने से एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और आवश्यक कामकाज से आवाजाही करने वाले राहगीरों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ता था। सोमवार को अंचल प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण को खाली करवाया। वहीं अतिक्रमण हट जाने से लोगों में खुशी भी है। लोगों का कहना है कि अब आम राहगीर सहित स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं नगर पंचायत के वार्ड 11 में अनंत स्थान के पास से भी अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया है। स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में अतिक्रमण को लेकर लोक शिकायत में आवेदन किया गया था। जिसके आलोक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है
जानकारी अनुसार वार्ड 11 में अनंत स्थान एवं अनावाद सर्व साधारण की जमीन है। प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर टोल इसी जमीन में चल रहा है। वर्ष 2009 में हीं इस जमीन पर कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा टाइटल सूट केस किया गया था। मामला कोर्ट में भी चल रहा था। जो खारिज हो गया था। फरवरी माह में मुरलीगंज के वार्ड 14 निवासी चंद्र किशोर पासवान के द्वारा जिला पदाधिकारी को जमीन पर से अतिक्रमण खाली कराने हेतु आवेदन दिया गया था। हालांकि सोमवार को सीओ किसलय कुमार, राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप, ब्रजेश कुमार, अंचल अमीन मिथिलेश कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण को खाली करवाया गया।