डीएसए कप का होगा आयोजन जुटेंगे खेलाड़ी

 

 पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया जिला खेल संघ की एक बैठक स्थानीय कार्यालय डी एस ए मैदान अवस्थित भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम अब तक के क्रियाकलापों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में कुछ हम प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रत्येक वर्ष डी एस ए कप कराने। किसी भी खेल के लिए मैदान आवंटित करने हेतु शुल्क लिया जाएगा। खेल संघ के जमीन संबंधित राशिद कटवा ने और मैदान और कार्यालय के देखरेख हेतु एक केयर टेकर को रखने पर सहमति बनी। मैदान के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर अनुरोध किया जाएगा


खेल संघ वार्षिक कैलेंडर तैयार करेगा। जिला खेल संघ प्रत्येक वर्ष की भांति गत वर्ष भी 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा और कुशल प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा

खेल संघ अनुशासित खिलाड़ी और अनुशासित टीम को भी सम्मानित करेगा। इस अवसर पर संघ के संरक्षक नीलम अग्रवाल सचिव अजीत सिंह कोषाध्यक्ष एम रहमान उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस सदस्य आलोक लोहिया जितेंद्र कुमार सिंह सरजील असरार आदि मौजूद थे। धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post