पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियाँ के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई विवाद पर पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने पहली बार खुलकर बयान दिया हैं। रंजीता रंजन ने कहा कि " मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक कैरियर अलग अलग है, काफी मतभेद भी हमलोगों के बीच हैं। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ 2 सालों से दोनों अलग अलग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पप्पू जी का बयान हैं उनसे उनका या उनके बच्चों का कोई लेना देना नहीं हैं। रंजीता रंजन ने पप्पू यादव को धमकी मिलने के सवाल पर कहा कि "जो चल रहा है, वह कानून ब्यवस्था का मामला हैं, सरकार का मामला हैं, उनको देखना चाहिए। उन्होंने एकबार फिर जोर देकर कहा कि बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना देना नहीं हैं
वहीं आपको बता दे कि पप्पू यादव और उनकी पत्नी के रिश्ते की खटास की खबरें आते रहती थी, मगर इस मुद्दे पर रंजीता रंजन कभी खुलकर नहीं बोली। वहीं पप्पू यादव ही कई बार अपने बयानों में राजनैतिक मतभेद की बात कह चुके है। पप्पू यादव ने यहाँ तक कह दिया था कि वे लोगो को पैसा बाँटते हैं, जो रंजीता रंजन को पसंद नहीं हैं। वहीं बता दे कि पप्पू यादव पूर्णियाँ के सांसद है मगर वे कोर्ट स्टेशन स्थित अपने आवास में भी नहीं रहते हैं, पप्पू यादव ने अपना आशियाना अर्जुन भवन स्थित अपने कार्यालय को ही बना रखा हैं। पिता की मृत्यु के बाद घर मे उनकी माँ अकेले रहती हैं। जहाँ तक उनकी पत्नी रंजीता रंजन का सवाल है तो वे काफी कम पूर्णियाँ आती हैं। अगर कॉंग्रेस का कोई बड़ा कार्यक्रम हो तब ही वह यहाँ नजर आती हैं। रंजीता रंजन पूर्णियाँ के पास के ही सुपौल जिले से जब सांसद थी तब भी उनका आशियाना दिल्ली ही होता था। पप्पू यादव और रंजीत रंजन का एक पुत्र सार्थक रंजन और एक बेटी प्रकृति रंजन हैं। बेटा सार्थक रंजन एक क्रिकेटर हैं, जिनकी हाल ही में एक पंजाबी फैमली में पूजा चावल से शादी हुई हैं। अभी हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कॉंग्रेस में करके अपने पुत्र सार्थक रंजन के साथ कॉंग्रेस की सदस्यता ली हैं
उम्मीद लगाया जा रहा है कि बेटे को अगले लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस की टिकट से सुपौल या मधेपुरा से चुनाव लड़ाया जा सकता हैं। पप्पू यादव का पुत्र और पुत्री रंजीत रंजन के साथ दिल्ली में हीं रहते हैं। काफी कम दोनों पप्पू यादव के साथ दिखाई देते हैं। वही जब से पप्पू यादव ने लॉरेन्स विश्नोई पर बयान दिया है तब से पप्पू यादव और रंजीत रंजन के बीच काफी मतभेद बढ़ गया हैं। सूत्र बताते है कि परिवार द्वारा मना करने के बाद भी पप्पू यादव मुम्बई बाबा सिद्दकी के परिवार से मिलने चले गए थे। पप्पू यादव ने सलमान खान से भी मिलने का काफी प्रयास किया मगर वे सफल नहीं हो सके। वही मुम्बई से लौटने के बाद फिर एकबार गैंगस्टर लॉरेन विश्नोई को लेकर बयान देने से रंजीत रंजन खफा ही गई और मीडिया के सामने आकर अपने आप को पप्पू यादव से अलग कर लिया।



Post a Comment