पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ: जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री कुन्दन कुमार अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान आगामी दीपावली/कालीपूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। दीपावली एवं कालीपूजा के अवसर पर अवैध पटाखा भंडारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।दीपावली एवं कालीपूजा के अवसर पर मिलावटी मिठाईयों एंव खाद्य सामाग्रियों के प्रयोग तथा उक्त से निर्मित सामाग्रियों के व्यापार पर रोक लगाने हेतु खाद्य निरीक्षक के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही उक्त्त छापेमारी के दौरान पकड़े गये दुकानदारों एवं नकली मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।काली प्रतिमा के विसर्जन एवं छठ पर्व के अवसर पर घाटों के संपर्क पंथों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर वाहन पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया।साथ हीं छठ घाटों की बैरिकेडिंग कर खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाने का निदेश दिया गया।सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को छठ घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है।शहर में अवस्थित छठ घाटों पर आने-जाने के रास्तों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।जिसका भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा नगर नगर निगम एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत के संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।पटाखा जलाने के क्रम में हुई असावधानी अथवा शार्ट सर्किट आदि से पंडालों में आग लगने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था करने एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं ड्राइवर एवं कर्मी सहित को 24X7 तैयार अवस्था में रखने का निदेश दिया गया
आपदा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान अथवा अर्घ्य समर्पित किये जाने के दौरान डुबने की संभावना के मद्देनजर गोताखोरों को आवश्यक उपकरण सहित घाटों पर एवं निर्मित कंट्रोल रूम में मुस्तैद रखने का निदेश दिया गया। साथ हीं SDRF / एवं NDRF टीम को भी आवश्यकतानुसार घाटों पर प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।पर्व के दौरान किसी आकास्मिक घटना से निपटने हेतु QRT टीम तथा घाटों पर मेडिकल टीम का गठन करने का निदेश दिया गया।नगर निगम पूर्णिया एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत के संबंधित पदाधिकारी को सभी घाटों पर पर्व से पूर्व ब्लीचींग पॉउडर का छिड़काव,साफ-सफाई तथा कूड़े-कचरे का उठाव ससमय करवाते हुए पूरे शहर की भी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है।जिसका अनुश्रवण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा ससमय करने का निर्देश दिया गया है।सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा आपत्तिजनक पोस्ट एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संवादों पर सभी संबंधित पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है
पर्व के अवसर पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु चिन्हित मार्गों पर भारी वाहनों का परिचालन बंद रखने का निदेश दिया गया।पर्व के अवसर पर किसी प्रकार की साम्प्रदायिक घटना घटित न हो, पानी में डूब कर मरने की घटना न घटे तथा वाहनों से दुर्घटना में जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया।पर्व के अवसर पर आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु जिला से लेकर पी०एच०सी० स्तर के सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सभी आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त कर रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। साथ ही वहाँ पर्याप्त संख्या में 24X7 चिकित्सकों एवं पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्त्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन पूर्णिया को दिया गया।मूर्ति विसर्जन के दौरान एवं पंडालों में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा निर्धारित sop के अनुसार पंडाल निर्माण एवं मूर्ति विसर्जन के निर्धारित शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। मूर्ति विसर्जन होने वाले रूटों के ऊंचे-ऊंचे छतों की निगरानी हेतु पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ स्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे।।सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में छठ महापर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी स्तरों पर आवश्यक तैयारियां समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की छठ महापर्व पर पवित्रता का बहुत महत्व है। इसको सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है।बैठक में सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
0 Comments