Top News

चोरी के समान की खरीद-बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। मौक़े से चोरी के मोबाइल और साइकिल को किया बरामद।

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ:जिले के सुदीन चौक टी ओ पी प्रभारी रंजीत भारती ने बताया कि सूचना मिली कि विन्देश्वरी साह, पिता स्व० नवल किशोर साह, साकिन शान्ति नगर, ततमा टोली, वार्ड नम्बर 24, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ अपने घर पर चोरी का सामान खरीदकर रखता है, तत्काल कार्रवाई करने पर बरामदगी हो सकती है। प्रभारी, सुदीन चौक टी ओ पी के द्वारा त्त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने गश्ती दल के साथ विन्देश्वरी साह के शान्ति नगर, ततमा टोली, वार्ड नम्बर 24. थाना मरंगा अवस्थित घर पर पहुँचे तो वहाँ एक व्यक्ति को उपस्थित पाए


उक्त व्यक्ति से प्रारम्भिक पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान विन्देश्वरी साह, पिता स्व० नवल किशोर साह, साकिन शान्ति नगर, ततमा टोली, वार्ड नम्बर 24, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तलाशी नियमों का अनुपालन करते हुए उसके घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से विभिन्न कम्पनियों का 28 (अट्ठाईस) पुराना साइकिल एवं विभिन्न कम्पनियों का  नौ स्मार्ट फोन बरामद हुआ। इन बरामद सामानों का कोई वैध कागजात विन्देश्वर साह प्रस्तुत करने में विफल रहें। तदनुसार, उन सामानों को विधिवत जप्त की गयी। उपर्युक्त बरामद सामानों के चोरी के होने एवं उसकी खरीद-बिक्री किए जाने की प्रारम्भिक सूचना सम्पुष्ट होने के आधार पर विन्देश्वरी साह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post