Top News

रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चो ने बनाई आकर्षक रंगोलियां

 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : मुरलीगंज के झील चौक स्थित आवासीय डव जूनियर स्कूल में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी वर्गो के छात्र-छात्राओ के द्वारा आकर्षक रंगोलियां बनाई गई। जिसमें गो ग्रीन रंगोली को प्रथम, सोशल साइट्स को द्वितीय और आकर्षक डिजाइन में बनाए गए गणेश जी की रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल प्रबंधन के तरफ से रंगोली टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओ ने टीम बनाकर विभिन्न आकृतियो को रंगोली के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया


मौके पर स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार ने कहा कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि विभिन्न आयोजन के माध्यम से बच्चो के अंदर छिपे प्रतिभा को निखाने का मौका दें। जिसको समय समय पर विद्यालय द्वारा कराया जाता है। इस बावत स्कूल निदेशक पारस सर्राफ, रोहन कुमार, प्ले स्कूल के प्राचार्य अमृता मिश्रा, शिक्षक राहुल राज, सौरभ कुमार, तंशु पाल, पूष्पा कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post