मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : छोटी दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम पत्रकार संघ के तत्वाधान में शहर के दुर्गा मंदिर परिसर में "एक दीप शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत मां के वीर सपूत शहीदों के याद में एक दीप जलाकर नमन किया गया। शहर के गण्यमान्य लोगों ने दीप और केंडल जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। "एक दीप शहीदों के नाम" कार्यक्रम में पहुंचे नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने पत्रकार संघ की इस पहल को सराहनीय बताया। कहा हमारे वीर सपूत सरहद पर खड़े हैं, इसलिए हमसब सुरक्षित होकर सभी त्योहार को संजीदगी से मना पाते है
उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम एक दीप हीं क्यों,असंख्य दीप भी कम है। डाॅ रूपेश कुमार ने कहा कि सराहनीय पहल है छोटी दीपावली के अवसर पर वीर शहीद सपूतों के नाम दीप जलाकर हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होनें कहा कि पत्रकार संघ धन्यवाद के पात्र हैं जो शहीदों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसआई मनोज कुमार, संजय सुमन, डाॅ साकेत कुमार, सुशील यादव, ई गुंजन कुमार, शंकर रजक, अमर यादव, पिंकू यादव, रामचंद्र यादव, अमृत राज, विनोद मंडल, रवि कुमार, रौशन कुमार, बबलू कुमार सहित दर्जनो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।


Post a Comment