Top News

माणिक आलम बने छात्र जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

छात्र जदयू बिहार प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा पार्टी कार्यलय पटना में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा की गई जिसमें पूर्णियां सीमांचल क्षेत्र से माणिक आलम को छात्र जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। माणिक आलम धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के रंगपुरा गांव के रहने वाले हैं। और पूर्णियां सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में छात्र जदयू संगठन को सशक्त मजबूत व गतिशील बनाने का काम किये हैं।  ये छात्र समागम से ही जदयू छात्र प्रकोष्ठ का कमान संभाले हुए हैं इस क्रम में कॉलेज अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी व खूबी निभा कर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया फिर इनके कार्यकुशलता को देख  इन्हें छात्र जदयू पूर्णियां के जिला अध्यक्ष की कमान शिर्ष नेतृत्व के द्वारा सौपी गयी थी


फिर पूर्णियां विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद विश्वविद्यालय में संगठन के मजबूती के लिए माणिक आलम को छात्र जदयू का प्रथम विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनाया गया वही माणिक आलम ने अपने मनोनयन पर कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश कमेटी में शामिल कर उपाध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी गयी है इसे मैं पूरी निकष्ठा पूर्वक निभाते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करते हुए एवं अपने नेता बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना को विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में धरातल पर लाने का काम करूंगा


 मनोनीत होने पर बधाई देने वालो में छात्र जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल,विश्वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम युवा नेता मो० कैफ़ी,छात्र नेता पिंटू मेहता,जुनैद हुसैन,आशीष आनंद,ब्रजेश मेहता,मुकेश यादव,रविन्द्र झा,गुलजार समीर,कृष्णा कुमार,नीतीश आनंद,रमीज रजा, पिंटू अहमद,सोनू मेहता,राजा,दिलखुश ठाकुर,सोनू रॉय,रंजन ठाकुर,बिपुल कुमार,मो० आफताब सहित सेकरों छात्र जदयू के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थकगण शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post