Top News

छात्र छात्राओं के बीच सेमिनार का आयोजन मौखिक ज्ञान पर बल

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया कॉलेज के साइंस ब्लॉक में स्नाकोत्तर गणित विभाग द्वितीय सेमेस्टर पूर्णिया विश्विद्यालय पूर्णिया का सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में डीन ऑफ साइंस डॉ अंजनी कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि थे।अंजनी मिश्रा ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सेमिनार की उपयोगिता ओर उसकी प्रसांगिकता के ऊपर प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं को लेखन का ज्ञान तो है मगर जब तक वे मौखिक रूप से अपने ज्ञान का प्रदर्शन नही करेंगे तब वे विद्वान नही हो सकते। सेमिनार में गणित विभाग पूर्णिया कॉलेज तथा पीजी विभाग के छात्र छात्राओं ने दिये गए टॉपिक पर अपना अपना संक्षिप्त व्याख्यान दिए।गणित विभागाध्यक्ष डॉ अश्विनि कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को अपने संबोधन में उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी


मंच संचालन गणित विभाग के ड़ॉ नवनीत कुमार कर रहे थे। दिए गए टॉपिक्स पर उन्होंने बारीकी से प्रकाश डाला, वही पूर्णिया कॉलेज के गणित विभाग के शिक्षक डॉ संजय कुमार छात्र छात्राओं को दिए गए अंको का निर्धारण कर रहे थे। सेमिनार में सभी विद्यार्थियों से टॉपिक पर प्रश्न पूछे जा रहे थे।ज्ञात हो कि 1 जुलाई से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दिया गया है।आज 3 जुलाई को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैन दिवस पर सभी पीजी विद्यार्थियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में गणित विभाग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सह पूर्णिया कॉलेज छात्र नेता अभिषेक आनंद भी उपस्थित थे


उन्होंने भी सभी छात्र छात्रओं की व्यख्यान को सुना।सेमिनार की व्यवस्था गणित विभाग की वॉलिंटियर्स टीम द्वारा की गई थी।आयोजन मण्डली में मुकेश कुमार, अंकित कुमार, बिपुल कुमार, अंकित आनंद, बमबम कुमार, नवाजिश , सौम्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, मिन्नी कुमारी,ब्यूटी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, पूर्णिमा दास, प्रतिभा कुमारी, मुसर्रत साहिन, अवंतिका कुमारी, जितेंद्र कुमार, मोहन राज, खुशबू कुमारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post