Top News

पुल अप्रोच निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

कटिहार/आकिल जावेद

आजमनगर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर पंचायत के सौंधाघाट पर आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल तक पहुंचने वाली एक सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन इस पथ निर्माण में अनियमितता होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा भी कर दिया। हंगामा में शामिल ग्रामीणों में लक्ष्मीकांत विश्वास, मुर्शीद,अब्दुल वदूद, मो. शाहनवाज, मो. अजमत, जब्बार आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा अप्रोच भरने में केवल मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है


जबकि इसमें 60 फीसद गिट्टी और 40 फीसद मिट्टी को मिलाकर भरा जाना है।कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी को मना करने के बावजूद कार्य को गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन भी किया।ज्ञात हो कि इस योजना का कार्य प्रारम्भ की तिथि 11/7/2019समाप्ति की तिथि 10/7/2020 तक निर्धारित था। लेकिन अबतक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस कार्य का शिलान्यास सांसद दुलालचंद गोस्वामी और पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया था 

स्थानीय ग्रामीण मुर्शीद ने बताया कि इस अनियमितता की जानकारी फोन के द्वारा  विभाग के कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दे दी गई है।उन्होंने गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post