पेड़ पर लटका हुआ विवाहिता का शव बरामद

अररिया से सरफराज आलम की रिपोर्ट

जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के सतबीटा गाँव में पेड़ से लटका एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान बीबी फुरकी के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि पति द्वारा मारपीट कर महिला की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया है


वही घटना की सूचना पर जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस हृदय विदारक घटना को सुनकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटना के बाद से मृतका का पति मिनहाज घर से फरार बताया जा रहा है

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।बताया जा रहा है कि मृतिका ने प्रेम विवाह किया था और उससे एक बेटी हुई है। परिजन ने दामाद के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post