भवानीपुर से ऋषि कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियाँ: भवानीपुर और धमदाहा एस एच 65 मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सिंघरापट्टी चौक से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर बन रहे निर्माणधीन वेयरहाउस के नजदीक वेयरहाउस के लिए मिट्टी लाने का कार्य चल रहा है
उसी वेयरहाउस के पावर ट्रेक्टर ने बाहर निकलने के क्रम में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों द्वारा युवक को धमदाहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ युवक की नाजुक हालत देख रेफरल अस्पताल से पुर्णिया रेफर कर दिया गया है।घायल युवक के परिजनों ने बुधवार को लगभग 12 बजे वेयरहाउस के नजदीक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तकरीबन 2 घंटा यातायात को पूर्ण रूप से बंद कर धरना प्रदर्शन करने लगा
धमदाहा प्रशासन को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम हटाया गया इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। घायल युवक की पहचान धमदाहा प्रखंड के बिशुनपुर पंचायत के सिंघरापट्टी निवासी रंजीत उरांव के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि राजीव की इलाज पुर्णिया मैक्स 7 में चल रहा है। वेयरहाउस के मालिक आर के गुप्ता मौके पर से गायब है।