चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके के चिरौरी के तालाब में नहाने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गया. घटना के बाद ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मृतक बालक का शव को बाहर निकाला गया. मृतक बालक की पहचान ग्राम पंचायत चिरौरी वार्ड संख्या गोठ बस्ती चौरौरी निवासी शंकर पासवान का 5 वर्षीय पुत्र किस्मत कुमार बताया गया है
घटना के संदर्भ में बताया गया कि रविवार शाम करीब 4 बजे अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए तभी गहरे पानी में जाने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद डूबने की जानकारी उनके साथ पानी में स्नान कर रहे दोस्तों ने उनके परिजन को दिया
परिजनों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद की शव को बाहर निकाला गया, मृतक के परिजनों ने बताया कि इस तालाब में पूर्व में भी डूबने से कई बच्चे की मौत हुई है.
Post a Comment