Top News

67. 40 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ ज़ारी


बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज 
किशनगंज : बहादुरगंज थाना की पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी अभियान चलाकर 67. 40 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ ही साथ एक मोटरसाइकिल एवं एक टोटो को जप्त करने में जहां सफलता प्राप्त की है वही मौके से एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख़्ती से पालन करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान किशनगंज के निर्देश पर लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाही की जा रही है

इसी क्रम में किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज में शराब की खेप लाकर बिक्री किए जाने की सूचना बहादुरगंज थाने की पुलिस को मिली। जहां सूचना के आलोक में पुलिस के द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 11 सुभाष नगर टोला स्थित एक घर में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब सहित एक टोटो एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए

मौके से एक आरोपी राहुल कुमार पिता स्व विकास को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी से पूछताछ की जा रही है तदोपरान्त उसे जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post