Top News

मेरा भाई राहुल गाँधी असली देशभक्त हैं: प्रियंका गांधी

मोतिहारी/सिटी हलचल न्यूज 

कांग्रेस की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर थी. यहां उन्होंने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपनी सभा में प्रियंका प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रही. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को असली देशभक्त और बीजेपी को वोट चोर बताया. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों से वादा किया कि अगर इस बार के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सारे वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती, बल्कि हमने करके दिखाया है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी धर्म के नाम पर वोट लेती है


तो कभी घुसपैठियों और आतंकवाद के नाम पर वोट लेती है. पिछली बार जब लोगों ने इनके वादे याद दिलाने लगे, तब इन्होंने वोट चोरी का तरीका निकाल लिया.उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आप जानते हैं कि पिछले 20 साल से बिहार में कौन सत्ता में है? इन बीस साल में महिलाओं के लिए इन्होंने क्या किया? पिछले 20 साल तक नीतियां किसने बनाईं? तो फिर पिछले 20 साल में आपको 10,000 रुपये क्यों नहीं दिए? सरकार ने यह भी नहीं बताया कि यह राशि हर महीने मिलेगी या नहीं. यह भी क्यों नहीं बताया कि अब आपकी कीमत सिर्फ 10,000 रुपये रह गई है? इस सरकार ने बिहार की जनता के साथ अन्याय किया है. केवल भ्रम फैलाया है

अब हाल बदलने का समय आ गया है. आप बहुत झेल चुके हैं, अब असली बदलाव लाने का वक्त है. लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने दावा किया कि राहुल गांधी असली देशभक्त हैं.  इसलिए वह जनता की पीड़ा को समझने के लिए 4,000 किलोमीटर पैदल चले. मैं यह इसलिए नहीं कह रही हूं कि वो मेरे भाई हैं. राहुल गांधी एक सच्चे देशभक्त हैं. सिर्फ एक असली देशभक्त ही 4,000 किलोमीटर पैदल चल सकता है, सिर्फ इसलिए कि वो लोगों की समस्याएं सुन सके और उनसे कुछ सीख सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post