अमौर/सिटिहलचल न्यूज
अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह हाट से ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी कर भागने वाले मोटरसाइकिल सहित तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना क्षेत्र के इकरा गांव निवासी सारीफ द्वारा 18 नवंबर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले एक आवेदन दिया गया था। दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि मैं सरीफ अपने पिता के ग्लेमर मोटरसाइकिल बीआर 11 यू 4841 बड़ा ईदगाह हाट में लगा कर सामान खरीद रहा था इसी बीच मेरा मोटरसाइकिल लेकर भीड़ में भाग रहा था। जेसे ही हमने हो हल्ला किया तो लोगों द्वारा भाग रहे मोटरसाइकिल सहित एक चोर को दबोच लिया गया। पकड़ाए चोर अपना नाम साद्दीक पिता मोहम्मद तैयब ग्राम सीख टोला सदुबैली थाना कस्बा जिला पूर्णियां का रहने वाला बताया गया
जिसकी सूचना थाना को दिया गया। थाना को सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पकड़ाए अभियुक्त सादीक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना द्वारा शक्ति से पेश आने पर उन्होंने दो ओर अभियुक्त का नाम बताया गया। उनके निशानी देह पर सीख टोला सदुबैली गांव में छापामारी के दौरान दोनों अभियुक्तो गिरफ्तार कर लिया गया। एक अपना नाम मनीर आलम पिता सुद्दीन एवं दूसरा अभियुक्त अजामुल हक पिता उमर अली दोनों ग्राम सीख टोला सदुबैली थाना कसबा जिला पूर्णियां का रहने वाला बताया गया। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमौर थाना कांड संख्या 484/25 के तहत मामला दर्ज कर तीनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Post a Comment