Top News

महिला के साथ मारपीट,आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहादुरगंज/सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित पत्नी ने थाने में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है।पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पति ने लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों ने महिला को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।यह घटना लोहागाड़ा हाट, वार्ड नंबर 5 में हुई। पीड़िता ईरसत प्रवीण (25 वर्ष) ने बताया कि उनके पति मुस्ताक साह (28 वर्ष) नशे की हालत में घर आए और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।जब ईरसत प्रवीण ने घर खर्च न देने और रोज नशा करने का विरोध किया, तो मुस्ताक साह भड़क गए। उन्होंने ईरसत के बाल पकड़कर आंगन में घसीटा और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद, उन्होंने जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से उनके सिर पर कई बार वार किए, जिससे उनका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गईं


अपनी जान बचाने के लिए जब ईरसत भागीं, तो पति ने उन्हें पकड़ लिया और उनके दुपट्टे से उनका गला घोंटने की कोशिश की। ईरसत की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। पड़ोसियों ने मुस्ताक साह को पकड़ लिया और ईरसत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले गए।ईरसत प्रवीण ने बताया कि उनके पति मुस्ताक साह अक्सर नशे में उनके साथ मारपीट करते हैं। वह घर का खर्च भी नहीं देते और घर का सामान बेचकर नशा करते हैं। मना करने पर वह हमेशा इसी तरह मारपीट करते रहते हैं। इलाज के बाद ईरसत प्रवीण ने बहादुरगंज थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post