चौसा थाना के समीप एक भुजा दुकान में चोरी

चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : चौसा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक भुजा की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोरी की शिकायत को दुकानदार ने थाने में दर्ज नहीं करवा सका हैं. घटना के संदर्भ में चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 7 रहने वाले दुकानदार गोपाल साह के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह शाम में दुकान बंद करके घर चले गए


थे सुबह आने के बाद जब दुकान खोला गया तो दुकान का गेट का चदरा कटा हुआ था, दुकान के खोलने के बाद पता चला कि गैस वाला सिलेंडर,एक हजार नगदी चोरों ने चुरा कर चले गए. घटना के संदर्भ में दुकानदार ने बताया कि चोरी की घटना होने के कारण उन्हें काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं, उधर घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments