चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखंड के लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़ियां टोला में मंगलवार को निर्माणाधीन भव्य दुर्गा मंदिर की छत ढलाई का काम पूर्ण किया गया इस दौरान एकजुट ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के साथ मंदिर का छत ढलाई कार्य पूर्ण किया गया। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है
मौके पर मौजूद समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह निषाद ने बताया कि 2 साल से यहां मां शेरोवाली की शारदीय नवरात्र के मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम के साथ पूजा होते आ रही है। स्थापना के समय फूस फिर एक महीना बाद कुर्सी पिलर में मां की आराधना की जाती थी। गांव में समृद्धि आने पर लोग भव्य मंदिर निर्माण की दिशा में पहल शुरू किए। आकर्षक मंदिर निर्माण कार्य तेज गति से कराया जा रहा है
बताया कि यहां सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है। मौके राधे सिंह, रुदल सिंह, सुनील शाह, लड्डू सिंह निषाद, धीरेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार, डीएम सिंह, उमाकांत सिंह सहित ग्रामीण व युवावर्ग सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
0 Comments