उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रगामा में विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन का किया गया बैठक जिसमें शामिल हुए राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद जिनकी उपस्थिति में लिया गया कई अहम मुद्दों पर फैसला

बायसी से मनोज कुमार

पूर्णियां : 28 अगस्त को उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रगामा में विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन का किया गया बैठक जिसमें शामिल हुए बायसी राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद जहां विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रगामा को अभी मध्य विद्यालय में शिफ्टेड करके चलाया जा रहा है जहां भवन की कमी रहने के कारण पठान-पाटन के लिए  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रगामा की प्रधानाध्यापिका महोदिया में माननीय विधायक और साथन्य मुखिया प्रतिनिधि रहमत हुसैन को  फूलों का गुलदस्ता और माला पहनकर क्या स्वागत वही प्रधानाध्यपी क्या महोदिया ने


लिखित आवेदन देकर अपने विद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और निवेदन किया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करें ताकि विद्यालय में पठन-पाठन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चले वही विद्यालय प्रबंधन कारनी समिति का चयन पदेन अध्यक्ष माननीय विधायक सैयद रुकमुद्दीन अहमद ,पदेन सदस्य सचिव प्रधानाध्यापिका महोदिया ,सदस्य भूदाता मोहम्मद फैजान आलम ,सदस्य शिक्षा प्रेमी निसार अहमद,, सदस्य वरीय शिक्षक शरीफ जिया ,सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद जुनेद आलम

सदस्य  निर्मला देवी, को चयनित किया गया वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद रहमत हुसैन ,समाजसेवी निसार अहमद, मोहम्मद फैजान उर्फ टुन्ना,, मोहम्मद जुनैद उर्फ मुन्ना ,,मोहम्मद गुफरान,, मोहम्मद शाहदाना ,, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षका एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments