बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी दूसरे दिन भी रही जारी

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज :  शहर में आयकर विभाग के द्वारा एक बड़े उद्योगपति और प्रतिष्ठित कारोबारी के कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।आयकर विभाग की कार्रवाई पिछले 19 घंटे से जारी है।महज रात्रि में तीन से चार घंटे के विराम के बाद छापेमारी पुनः शुरू की गई।इस दौरान कारोबारी के संपर्क के बंगाल के कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार की  सुबह से चल रही तकरीबन 16 घंटे की रेड के बाद शुक्रवार को ही देर शाम आयकर विभाग की कुछ वाहनों का  मूवमेंट भी हुआ था।लेकिन दूसरे दिन सुबह गाड़ियां फिर से खड़ी हो गई।हालांकि दूसरे दिन भी अभी तक आयकर विभाग की टीम ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है


विभाग के अधिकारी मीडिया से बचते दिख रहे है।बताया जा रहा है की टीम को जो महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों की तलाश है,उसके जांच की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।वहीं बैंकिंग से संबंधित  वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल की बात सामने आ रही है।बताया जाता है की कुछ मामलों में जांच के लिए फोरेंसिक टीम व एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।ताकि दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा सके।जांच की प्रकिया अब तक पूरी नहीं हुई है

इधर  लगातार 19 घंटे से हो रही कार्रवाई की चर्चा शहर में दूसरे दिन भी   होती रही।चौक चौराहों में भी इसी बात को लेकर चर्चाएं हो रही थी।यहां बता दें की शहर के एक बड़े उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर पटना व दूसरे स्थानों से आई आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची थी।टीम के द्वारा एक साथ एक दर्जन से ज्यादा स्थानों में कार्रवाई शुरू की गई।

Post a Comment

0 Comments