पूर्णियां एयरपोर्ट से पहली उड़ान कोलकता के लिए उड़ेगी, देखे कितने लोगों को लेकर सफर करेगी

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान 17 सितंबर से कलकत्ता के लिए शुरू की जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस के मार्केटिंग हेड ( बिहार) श्री दीपक कुमार ने बुधवार को चैम्बर आप  कामर्स पूर्णिया के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर बताया कि 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद इंडिगो एयरलाइंस की पहली उड़ान 17 सितंबर को कोलकात्ता के लिए होगी जो दिन के 4.25 बजे पुर्णिया से उड़ान भरकर 5.35 बजे कोलकात्ता पहुंचेगी तथा 2.25 बजे दिन में कोलकाता से उड़ान भरकर 3.35बजे पूर्णिया पहुंचेगी। कोलकाता के लिए इंडिगो की उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को होगी


उन्होंने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को बताया कि अभी 78 सीटर विमान चलेगी। इंडिगो एप के माध्यम से भी बुकिंग दो तीन बाद से कर सकते हैं।  चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री आदित्य केजरीवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री आदित्य कर्ण ने संयुक्त रूप से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमलोगों ने कई वर्षों तक पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए संघर्ष और सकारात्मक प्रयास किया जिसका नतीजा है की आज पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनकर उदघाटन के लिए तैयार है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने इंडिगो मार्केटिंग हेड को बताया कि पूर्णिया से दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू की उड़ान बहुत जरूरी है चुकी हमारे क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं प्रोफेसनल लोगों को प्रतिदिन शिक्षा एवं व्यवसायिक कार्यों से उक्त महानगरों को जाना आना पड़ता है। इसलिए उक्त तीनों शहरों के लिए उड़ान अति आवश्यक है

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बताया कि बहुत जल्द हमलोगों की मीटिंग अन्य कई एयरलाइंस के पदाधिकारियों के साथ होने वाली है।मार्केटिंग हेड ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोगों के सलाह को इंडिगो एयरलाइंस के चीफ तक पहुंचाकर सार्थक प्रयास किया जाएगा। हमलोगों की कोशिश होगी कि यथाशीघ्र उक्त तीनों स्थानों के लिए उड़ान शुरू की जाय।इंडिगो एयरलाइंस के मार्केटिंग हेड के साथ मीटिंग करने एवं मांग रखने वालों में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती,महासचिव आदित्य केजरीवाल, सदस्य प्रल्हाद कुमार, आदित्य कुमार कर्ण,पारस जेजानी, पप्पू लोहिया, प्रमोद पंसारी, आलोक लोहिया, अमित राज़,निर्मल जैन के साथ साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Aap apna template sahi kijye or logo add Kiya pls
    Contact this number 6299339379

    ReplyDelete