राज्य संघ के आवाह्न पर कार्यपालक सहायक ने काला पट्टी बांध कर दिया धरना

चौसा /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : राज्य संघ के आवाह्न पर चौसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि राज्य के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के आधारभूत मांगो की पूर्ति हेतु संगठन द्वारा 20 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन के संदर्भ में संसूचित किया गया था। कार्यपालक सहायकों के आधारभूत मांगों की संदर्भ में किए जा रहे सकारात्मक कार्यों के संदर्भ में प्राप्त सूचना के आलोक में संगठन के द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को अगस्त माह तक के लिए स्थगित किया गया था परंतु आंदोलन के स्थगत के दस दिन के पश्चात् भी कार्यपालक सहायकों को कोई फलाफल प्राप्त नहीं हुआ है


जिससे राज्य के सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है। मांगों को सरकार द्वारा नजर अंदाज कर मांगों की पूर्ति के संबंध में अब तक कोई करवाई नहीं होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने विवश होकर स्थगित किए गए आंदोलन को पुनः जारी रखने का निर्णय लेते हुए आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को भवदीय तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। वहीं 5 सितंबर को बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों जिला मुख्यालय में मसाल जुलूस/केंडिल मार्च का कार्यक्रम करेंगे।बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगे

मौके पर कार्यपालक सहायक वैभव विकास, सुमंत कुमार सुमन, संतोष कुमार, राज नंदन कुमार, कुंदन कुमार, विजय कुमार, मोहम्मद परवेज आलम, सुमन कुमार, रंजीत कुमार, अमर कुमार, भावेश कुमार, वरुण शेखर, सबना परवीन, श्रावना खातून, पूजा कुमारी, आलोक कुमार, राजन कुमार, सुधीर कुमार आदि कार्यपालक सहायक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments