माँ के अपमान का बदला जरूर लेगा बिहार: नूतन गुप्ता

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोगा करियात पंचायत स्थित कवैया कामथ में बुधवार को हुए  संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत स्वाभिमान सभा में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता शामिल हुई. सभा मे  ग्रामीण व  कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गुप्ता को माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भोगा करियात पंचायत के लोग शामिल हुए और एनडीए सरकाए के समर्थन में खूब नारे लगाए. मौके पर भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में आने के लिए सैकड़ों लोगों को अक्षत व सुपारी देकर आमंत्रित किया. उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार को कई विकास योजनाओं और तोहफों से नवाजा है


जो आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. उन्होने कहा की बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने चौमुखी विकास किया है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. बिहार में डबल इंजन की सरकार के बदौलत चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है. बिहार में बीस वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. यहां की जनता को  मुफ्त बिजली और मुफ्त राशन मिल रहा है.  हर गांव में पक्की सड़क और पुल- पुलिया का निर्माण कराया गया. एनडीए सरकार में हर घर में बिजली, हर घर में अनाज अब हर घर को स्वरोजगार मिल रहा है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार में जितना विकास कार्य हुआ है वह शायद देश के किसी राज्य में नहीं हुआ है

इसी सितंबर माह में रोजगार के लिए  हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपए दी जाएगी., इसके ठीक 6 महा में दो लाख रुपये तक की राशि मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का भरोसा और कार्यकर्ताओं का संकल्प इस बात की गारंटी है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेगें. देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को अभद्र टिप्पणी से देश की देस की महिलाओं में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के प्रति आक्रोश व्याप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर 4 सितंबर को बिहार बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जिन्होंने मां का अपमान किया है उसका बदला बिहार की जनता जरूर लेगी.

Post a Comment

0 Comments