धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज
धमदाहा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में करीब एक महीने पहले लोगों को स्वच्छ और सस्ता पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक वाटर एटीएम लगाया गया था। शुरुआत में लोगों को लगा था कि अब उन्हें महंगे बोतल बंद पानी से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन उनकी उम्मीदों पर जल्द ही पानी फिर गया।यह वाटर एटीएम अब लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। तकनीकी खराबी और रखरखाव की कमी के चलते यह मशीन आए दिन खराब रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है
कि मशीन के शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही यह बार-बार बंद होने लगी है, जिससे उन्हें हर दिन पीने के पानी के लिए दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता है।लाखों रुपए खर्च करके लगाई गई यह मशीन अब सफेद हाथी साबित हो रही है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि मशीन के रखरखाव और नियमित जांच की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा यह है कि जिस स्वच्छ पेयजल के लिए यह मशीन लगाई गई थी, उसी के लिए लोगों को मजबूरन फिर से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं
धमदाहा के कार्यपालक पदाधिकारी, दिलीप मिश्रा ने बताया कि वाटर एटीएम की मरम्मत का आदेश दे दिया गया है और संबंधित कंपनी से इसे जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। हालांकि, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो मशीन का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए या फिर इस योजना पर खर्च की गई लाखों की राशि की जांच करवाकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल, यह योजना सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गई है और आम लोगों के लिए सिर्फ एक बोझ साबित हो रही है।
0 Comments