चौसा /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : चौसा प्रखंड स्थित कलासन के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे विद्यालय शिक्षक शिक्षिका के अन्य विद्यालय में सेवा परिवर्तन के अवसर पर उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई.मालूम हो कि विष्णुकांत पासवान,ममता कुमारी का प्रधानाध्यापक के पद पर उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय पैना,उत्क्रमित उच्च विद्यालय तीयर टोला फूलौत हो गया है
तथा गजाला परवीन,मुकेश कुमार,ममता कुमारी टू का अपने गृह जिला में तबादला हो गया है. जिसके उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव ने की मंच का संचालन इम्तियाज आलम ने की सभी तबादला हुए
को अंग वस्त्र पुष्प, गिफ्ट देकर सम्मानित किया शिक्षक विजय राम, संजीव ठाकुर,राकेश कुमार ज्ञानेश कुमार,अमरेंद्र कुमार ग्रामीण विद्यालय में दी गई 13 वर्षों की सेवाओं की सराहना की इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment