Top News

नई पेंशन स्कीम सरकारी कर्मियों के लिए छलावा --नीरज

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : केन्द्र सरकार नई पेंशन स्कीम सभी सरकारी कर्मियों के साथ छलावा मात्र है ।इसलिए सरकार को हर सूरत में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना पड़ेगा ।उक्त बातें बाहर राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने शिक्षकों के द्वारा नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।बैठक का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक में आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया वही मंच संचालन जयशंकर सुमन ने किया ।बैठक में  नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड  पेंशन स्कीम कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर पर राज्यव्यापी आंदोलन की एक रूपरेखा तैयार की गई ।  जिसमें अगामी  शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के द्वारा एवं अन्य सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा एक दिन का उपवास कार्यक्रम रखा गया है जिसकी आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया । मजबूत भागीदारी प्रदर्शित करने हेतु इस कार्यक्रम के जिला संयोजक  पवन कुमार जायसवाल के आह्वान पर अधिक से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में हो इस पर विस्तार से चर्चा किया गया 


 मौके पर बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रियतम कुमार ने कहा कि  नई पेंशन स्कीम पूरी तरह  छलावा तथा कर्मचारियों के साथ धोखा देने वाला है ।  वर्तमान सेवकों एवं सरकारी सेवा में आने के सुनहरे सपने देखने वाले हमारे समाज के योग्य बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य देने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने हेतु राज्यव्यापी आंदोलन में मजबूत भागीदारी देने हेतु संकल्प ले ।पड़ोसी राज्य झारखंड हो या राजस्थान सभी जगह की राज्य सरकारें केंद्र सरकार की नई पेंशन स्कीम से हट कर अपने केबिनेट से पारित करवा कर अपने कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ देने का काम किया है ।लेकिन दूसरी तरफ दुख की बात है कि लगातार बिहार सरकार के सभी कर्मचारी  पुरानी पेंशन को लेकर मुखर होकर आवाज उठाते रहे है


लेकिन बिहार सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगा ।जो कि कही न कही बिहार के लाखों कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय है ।लेकिन इस बार बिहार के सभी संवर्ग के कर्मचारी अपनी ओल्ड पेंशन स्कीम की लड़ाई के लिए सर में कफन बांध कर संघर्ष के राह पर निकल चुके है ।इस बार सभी कर्मचारी सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में है ।बैठक में  मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ,  कुंदन भारती, अरुण यादव, लक्ष्मण कुमार, उमेश मंडल, विकाश कुमार, मसूदन ठाकुर, सुबोध साह , संजीत, आशीष, विश्वप्रकाश, अवधेश कुमार,  दिनेश दिनकर सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post