पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय पूर्णिया के छात्रों ने विभिन्न मांगों को अनसुना करने को लेकर कॉलेज प्रशासन के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया । छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को सद्बुद्धि हो। हॉस्टल में गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है । पेजल की समुचित व्यवस्था नहीं है । हेल्प डेस्क नहीं है। विभाग के बिना अनुमति के हॉस्टल में क्लर्क के रूप में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मी को रखा गया है, जिससे की हॉस्टल के रुपए का लूट मचा सके
समुचित क्लास एवं लैब नहीं हो पाती है । सबसे मुख्य समस्या ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल सोई हुई है । बगल के कॉलेज में एक से बढ़कर एक कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती है परंतु हम लोगों के कॉलेज में प्लेसमेंट नाम मात्र होती है । छात्र नेता नवनीत कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन केवल अवैध उगाही कैसे हो केवल उसके लिए कार्य करता है
छात्रों का कहना है कि अभी हम लोग शांतिपूर्ण रूप से कॉलेज प्रशासन जो गहरी निद्रा से सोई हुई है उसे जगाने का प्रयास कर रहे हैं अगर तब भी हम लोगों का बात नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कैंडल मार्च में हरीभूषण, निरंजन, राहुल ,मनीष इत्यादि लोग शामिल हुए ।
0 Comments