पौआखाली/सिटी हलचल न्यूज
पौआखाली थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष अंकित सिंह की अध्यक्षता में आगामी ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेविगण सहित प्रबुद्ध नागरीकगण एवम जुलूस ए मोहम्मदी आयोजन कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहें. थानाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज की आवाम अमन शांति सद्भाव और सौहार्द के हमेशा पैरोकार रहे है जो पूरे भारतवर्ष के लिए एक मिसाल है. और इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी ईद मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को पूरे शांति सौहार्द और आपसी भाईचारा के साथ हमें मनाना है. थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम प्रबुद्ध नागरिकों से यह अपील की है
कि थाना क्षेत्र में जिन जिन गांवों और टोलों मार्गो पर त्यौहार के दौरान जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन निकाला जाएगा वहां स्वयं से भी सतर्कता बरतना है पुलिस प्रशासन भी आपके सहयोग और सुरक्षा में सदैव तत्पर है. सभी चौक चौराहों और धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावे थानाध्यक्ष ने कहा है कि पर्व त्यौहार के दौरान अमन शांति और विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसा कोई कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा नही हों
समाज में आपसी भाईचारा का माहौल खराब नही होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ साथ तमाम जिम्मेदार लोगों से इसकी सतत निगरानी बरतने हेतु अपील की गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बैठक में उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, कामरान खान सहित जदयू नगर अध्यक्ष हबेवुर रहमान, शमसुल हक, फिरोज आलम उर्फ मल्लू, मोहम्मद राजू , चांद सिद्दीकी, अब्दुल कादिर, मो सोनू, मोहसिन खान, मो दाऊद, मो सद्दाम व अन्य कई नागरिक मौजूद थें.
0 Comments