पूर्णियां : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बुधवार को बैसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं की आधारशिला एआईएमआईएम पार्टी के अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने रखी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए योजनाओं की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया।शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत मुंगरा प्याजी पंचायत से हुई, जहां कोचगढ कब्रिस्तान की चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण की मांग की जा रही थी, ताकि परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस योजना से ग्रामीणों की एक बड़ी आवश्यकता पूरी होने जा रही है।दूसरा शिलान्यास कंफलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में हुआ। यहाँ मुर्तजा के घर से इलियास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण की नींव रखी गई
सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। बरसात के दिनों में यहां कीचड़ और गड्ढों से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। पीसीसी सड़क बनने से अब लोगों को राहत मिलेगी।तीसरा शिलान्यास खपड़ा पंचायत के भटवार गांव में किया गया। यहां मुख्यमंत्री सड़क से कासिम के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यह रास्ता खराब हालत में था। अब पक्की सड़क बनने से न केवल ग्रामीणों को सुविधा होगी बल्कि बच्चों के स्कूल जाने और किसानों के माल ढुलाई में भी सहूलियत होगी।शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि विधानसभा चुनाव का आचार संहिता जल्द लागू होने वाला है। ऐसे में प्राथमिकता होगी कि जितने भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय पर पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वर्षों से अधूरे पड़े खाड़ी और रसेली पुल का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा 200 करोड़ की लागत से अभयपुर घाट पर पुल निर्माण कार्य भी जारी है
विधायक ने आगे कहा कि नंदनिया कब्रिस्तान घाट पर पुल निर्माण कार्य की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही वहां काम शुरू होगा। इन पुलों और सड़कों से इलाके की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से बैसा, अमौर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी।ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इन परियोजनाओं से लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान होगा। लोगों ने उम्मीद जताई कि अन्य अधूरे कार्य भी जल्द पूरे होंगे।शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने विधायक के नारे लगाकर उत्साह व्यक्त किया और विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान मुख्य रूप से - मो सरफराज ( चंदेल) , समाज सेवी:- मो मनसुर, पुर्व सरपंच - मो नसीम अख्तर, आदि मौजूद थे।
0 Comments