सेमापुर के मक्का ब्यवसाई राजेश चौधरी के घर आयकर विभाग की रेड

 

 कटिहार/सिटिहलचल न्यूज

बरारी प्रखंड अन्तर्गत ओपी क्षेत्र सेमापुर बाजार में मक्का व्यवसाय राजेश चौधरी के घर और गोदाम में आयकर विभाग के दल ने सुबह सात बजे एक साथ कार्रवाई कर छापा मारा है।सेमापुर के नामी हस्ती माने जाने वाले मक्का के व्यवसाय राजेश चौधरी जो इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़े मक्का व्यवसाय कारोबारी माने जा रहे हैं। राजेश चौधरी जो 15 सालों से मक्का का व्यवसाय करते आ रहे हैं मक्का व्यवसाय राजेश चौधरी कुर्सेलाबरारी, कोढ़ा, समेली, दुर्गापुर,शिशिया,कालीकापुर आदि इलाको के किसानों से मक्के की खरीदारी करते है।मक्के के सीजन में सैकड़ों की संख्या में सेमापुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी ट्रेन से दिल्ली कानपुर आदि बड़े बड़े शहरो के कंम्पनीयो के यहा मक्का भेजने का काम करते है


आयकर विभाग को पूर्व से सूचना मिली थी कि राजेश चौधरी इलाके की नामी हस्ती माने जाने वाले के पास करौड़ों की अबैध संम्पति है।जिसके तहत आवास समेत एक साथ कई गोदामों पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजेश चौधरी के सेमापुर आवास पर पहुंची हुई है।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल दस्तावेजों और संपत्ति से जुड़े कागजातों की गहन छानबीन शुरू की गई।अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल आयकर विभाग की यह कार्रवाई जारी है।और किसी भी आधिकारिक पुष्टि की इंतजार है।वहीं छापेमारी की खबर सुनते ही कई अन्य मक्का और खाद्ध के कारोबारी व्यवसायो के बीच हरकंम्प मचा हुआ है

आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस वल के साथ पहुंच कर सुबह से छापा मारी करने में जूटे हुए हैं।और कई तरह के दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। बता दे कि आयकर विभाग ने किशनगंज व कटिहार के दो बड़े उद्योगपतियों के लगभग 35 ठिकानों पर एक साथ शुक्रवार को दबिश दी। सुबह से शुरू हुई आयकर की जांच पूरी रात जारी रही। किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप के 25 से अधिक ठिकानों पर टीम ने कागजात आदि की जांच की। कटिहार में भी मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर के अधिकारी दिन भर सर्वे करते रहे। टीम में पटना, भागलपुर, रांची और कोलकाता के आयकर अधिकारी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments