बिहार का अररिया जिला शनिवार को डबल मर्डर से दहल उठा। अपराधियों ने एक ब्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी वही दूसरे को पैट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया।घटना जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत वार्ड संख्या 13 की हैं। मृतिको की पहँचान जयकुमार यादव उम्र (45) वर्ष पिता विष्णुदेव यादव एवं नयन यादव (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गाँव का ही पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव पौने दो एकड़ जमीन नयन यादव के साली से खरीदारी की थी। वही नयन यादव का आरोप था कि उस घर का हम भी दामाद हैं, जमीन पर मेरा भी हिस्सा होना चाहिए। मगर गुड्डू यादव ने बहला फुसलाकर जमीन अपने नाम पर लिखवा लिया है। बताया जाता है कि मृतक नयन यादव जमीन पर कब्जा किया हुआ था, वह जमीन छोड़ने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को जब गुड्डू यादव जमीन जोतने पहुँचा तो नयन यादव के साथ उसका झगड़ा हो गया
मामला खत्म होने के बाद रात्रि में नयन यादव अपने रिश्तेदार जय कुमार के साथ घर के पास ही डिपो में सोने चला गया। वही शुक्रवार देर रात्रि अपराधियों ने डिपो में घुसकर नयन यादव को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसपर पैट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। वही जय कुमार यादव के सर में सटाकर गोली मार दी। वहीं आज सुबह जब घर के सदस्य डिपो गए तो वहाँ का मंजर देख चीखें निकल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नयन यादव 20 वर्षो से अपने ससुराल में ही रह रहा था। यही खेतीबाड़ी करके अपना जीवन यापन करता था। जबकि उसकी साली यहाँ नहीं रहती थी, जिसके बाद उसने अपने हिस्से की जमीन गुड्डू यादव को बेंच दिया था। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह,रानीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह,भरगामा थाना प्रभारी राजेश कुमार,नरपतगंज थाना प्रभारी संजय कुमार,बौसी थाना प्रभारी कुंदन कुमार,रानीगंज थाना प्रभारी रविरंजन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments