भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दालसानिया एवं नमो ऐप्प के प्रदेश संयोजक रितेश रंजन ने पूर्णियां निवासी सन्नी कुमार सिन्हा को नमो एप का पूर्णियां के क्षेत्रिय प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है। सन्नी के पूर्णियां के क्षेत्रिय प्रभारी बनने पर पूर्णियां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।
खास बात की सन्नी इससे पूर्व में भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक का भी दायित्व भी निभा चुके है। वही पूणिया क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर सन्नी कुमार सिंहा ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होनें कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और मैं प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे दी है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।
0 Comments