एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में नूतन गुप्ता ने दिखाई ताकत

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

स्थानीय कलाभवन में शुक्रवार को आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंची. इस दौरान सभी कार्यकर्ता हाथ मे "रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार" लिखे तख्ती लिए पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे . सम्मेलन में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता की उपस्थिति व उनके समर्थकों की भारी भागीदारी से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं  मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे के साथ भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अशोक स्तंभ का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत की. इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सदर विधानसभा समनेलन ऐतिहासिक रहा


उंन्होने पूर्णिया सहित पूरे बिहार के हो रहे सकारात्मक बदलाव की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया.  उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिया है यह विक्षिप्त मानसिकता का परिचय है. विपक्ष द्वारा बिहार की भोली भाली जनता के बीच भ्रम व अफवाह फैलाया जा रहा है. उंन्होने कहा डबल इंजन की सरकार के कारण ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक प्रगति हो रही है. ये परिवारवाद वाले भ्रष्टाचारी विपक्ष के लोग देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हैं, जबकि मोदी देश के लिए भगीरथ के समान हैं. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के राहुल गांधी व तेजस्वी यादव झूठ और फरेब के दम पर बिहार के लोगों के बीच अफवाह फैलाने में जुटे हैं

उन्होने कहा ये घमंडी हैं और देश विरोधी ताकतों के दम पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हे धूल चटा देगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में विदेशी घुसपैठियों, बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बड़ी संख्या में वोटर बनवाकर चुनाव जीतने की साजिश की है. अब बिहार की जनता ने इनकी झूठ और अफवाह फैलाने की साजिश को समझ लिया है. बिहार के लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं है. जिन्होंने गरीबों का वोट लूटा, वही आज वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. विपक्ष की नोटंकी यात्रा को जनता सब देख रही है 


Post a Comment

0 Comments