1 सितंबर से पूर्णियां से हवाई उड़ान की टिकट की होगी बुकिंग

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का  माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार श्री सम्राट चौधरी ने पूर्णियां डीएम, एसपी एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उप मुख्यमंत्री बिहार, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त बिहार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्यों को दिखाया गया। निरीक्षण के समय उप मुख्य सचिव महोदय द्वारा कई दिशा निदेश दिया गया। निरीक्षण के पश्चात एयरपोर्ट निर्माण की बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सभी कार्यों को अचूक रूप से 05 सितंबर पूर्णिया तक पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया


इसके पश्चात पूर्णिया एयरपोर्ट के पावर सब स्टेशन के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी को पावर सब स्टेशन को एवं अन्य विद्युत संबंधी कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लगभग पूर्ण पाया गया। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया को चहारदीवारी का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए चहारदीवारी के ऊपर कंटीले कॉन्सर्टिना वायर लगाने कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया

बैठक के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय से 5 सितंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन प्रारंभ करने हेतु सभी लंबित कार्यों को  पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वही उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बहुत जल्द पूर्णिया से हवाई यात्रा देशभर में शुरू हो जाएगी। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री जी इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि  टिकट की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जायेगी। वहीं बता दे कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए पीएनक्स कोड भी जारी हो गया है। यह एयरपोर्ट कोसी-सीमाँचल सहित बंगाल और नेपाल के लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। साथ ही एयरपोर्ट चालू होने से व्यपार के नए अवसर भी खुलेंगे।

Post a Comment

0 Comments