Top News

मकई चोरी कर बेच रहे दो युवक पकड़ाए, किया पुलिस के हवाले

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत भेलाही वार्ड 11 मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड किनारे स्थित एक आवासीय घर के बंगले से बाइक सवार दो मकई चोरी कर व्यवसायी के पास बेच रहे थे, इसी क्रम पीछा करते हुए पहुंचे किसान ने दोनों युवक को धर दबोचा। स्थानीय आक्रोशित लोगों ने दोनों पकड़ाए युवक की जमकर पिटाई कर दिया। दोनों युवक को बाइक सहित पहले घर पर लेकर गया। इसके बाद सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि भेलाही वार्ड 11 निवासी नन्दकिशोर यादव के दरवाजे पर बने बंगला में जमा मकई बोड़ा में से एक बड़ा मकई चोरी कर भाग रहे थे


इस दौरान स्थानीय लोगों ने नन्दकिशोर को पूछा कि मकई बेच दिये हैं, अभी बाइक पर दो युवक एक बोड़ा मकई लेकर जा रहा था। जानकारी होते हीं नन्दकिशोर अपने परिजन के साथ मुरलीगंज की ओर निकल पड़े। देखा कि रतनपट्टी मोड़ के पास गल्ला व्यवसायी को मकई बेच रहा था। फिर क्या था एक युवक मौके पर पकड़ लिया वही दूसरा भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के द्वारा खदेर कर पकड़ लिया गया

पकड़ाए दोनो युवक की पहचान उदाकिशुनगंज रहटा के मो इबराज और मो कमरूल की रूप में हुआ है। सूचना पर पहुचें पुलिस को पकड़ाए युवको को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मकई चोरी के आरोप में पकड़ाए दो युवको को ग्रामीणो ने सुपुर्द किया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post