आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित हुई।

चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य और गणमान्य लोगों के साथ रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका ने किया।बैठक में मेला के दौरान मूर्ति निर्माण,मेला में रोशनी,पेयजल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है


इस दौरान बताया गया कि भव्य मूर्ति निर्माण कराया जाना है अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए मेला परिसर के अलावे विभिन्न चिन्हित जगहों पर रौशनी तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर पेयजल,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया

मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,पुरुषोत्तम अग्रवाल,बिंदेश्वरी पासवान,चमकलाल मेहता,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, पूर्व मुखिया श्रवण पासवान,मनोज राणा,संजय संजू,श्रीकांत मेहता,मो फ़ुलशहिद,अमित डॉन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments